छत्तीसगढ़ शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ की बैठक….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

आज छत्तीसगढ़ शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में प्रांतीय इकाई द्वारा समग्र शिक्षा के एमडी दुग्गा साहब से सार्थक चर्चा हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर उन्होंने सहर्ष सहमति दी है।
(1) स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश, जिसमें अब शैक्षिक संकुल समन्वयक नियमित विद्यालय मॉनिटरिंग में सम्बंधित विद्यालय में दिन भर रहकर अकादमिक सपोर्ट करेगा का हवाला देते हुए तीन कालखंड के विषय में आवश्यक संशोधन की मांग की गई जिस पर अलग से दिशा निर्देश जारी करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक बार में एक ही जगह रह सकता है इसलिए इसमें संशोधन की आवश्यकता है जल्द दिशा निर्देश जारी किया जाएगा
2. मीटिंग टीए के लिए जारी राशि केवल संकुल समन्वयक के लिए उपयोग किया जाए,स्पष्ट रूप से उन्होंने कहा है।


3.संकुल समन्वयकों को लैपटॉप प्रदान करने की मांग की गई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि ,जल्द ही संकुल समन्वयक को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा
4.संकुल से बाहर यात्रा पर यात्रा भत्ता हेतु डीडीओ को पत्र जारी करने पर सहमति बनी
5. संकुल मद में जारी समस्त राशि को पीपीए जनरेट कर राशि आहरण कर सकते हैं

प्रतिनिधिमंडल के सम्पूर्ण चर्चा के समय समग्र शिक्षा के सहायक संचालक सुधीश सर मौजूद रहे कुल मिलाकर चर्चा बहुत सकारात्मक रही
प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा के साथ प्रांतीय महासचिव डी डी बारके ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष महासमुंद सतीश पटेल,अनिल ढीढी, जशपुर जिलाध्यक्ष महेश यादव,कोरबा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल,मुंगेली जिलाध्यक्ष मोहन लहरी,जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय,बेमेतरा जिलाध्यक्ष कमलेश साहू सहित प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।