राज्योत्सव में करमा, शैला, सुआ पारंपारिक नर्तक दल ने मोहा सभी का मन दिखाया आकर्षक करतब, चेहरों पर बिखरी खुशियों की रौनक…….

 

 

* मुख्य अतिथि बृहस्पत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नर्तक दलों का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  01 नवम्बर राज्योत्सव पर हाई स्कूल ग्राउंड सूरजपुर परिसर में दिन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नर्तक दल करमा, शैला, सुआ, सुगा पारंपरिक नृत्य कर पारंपारिक नर्तक दलों ने विभिन्न अंदाज में करतब दिखाक उपस्थित ग्रामीण जनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों का सभी का मन मोह लिया, चेहरों पर बिखरी खुशियों की रौनक। दर्शकों ने पारंपरिक नृत्य का खूब आनंद लिया। पारंपरिक नर्तक दलों में सदाबहार करमा दल पंडरी रामानुजनगर,करमा नृत्य दल बैजनाथपुर भैयाथान, करमा नृत्य दल नवापारा कला प्रेम नगर,करमा जय सिद्ध बाबा पेंडरेखी सूरजपुर, जय लक्ष्मी सैला दल कोरिया सूरजपुर, सैला नृत्य दल बगड़ा प्रतापपुर, सुगा नृत्य दल ओड़गी पारंपारिक नर्तक दल प्रतियोगिता में शामिल हुए तथा अपनी शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि बृहस्पत सिंह ने सदाबहार करमा दल पंडरी रामानुजनगर को प्रथम,करमा नृत्य दल बैजनाथपुर को द्वितीय एवं जय लक्ष्मी सैला दल कोरिया सूरजपुर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं शेष दलों को संतवाना पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।