अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथलगाँव द्वारा पत्थलगांव के रेस्ट हाऊस में सांसद को नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय संचालित किये जाने को लेकर ज्ञापन….

 


पत्थलगांव ✍️
जितेंद्र गुप्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथलगाँव द्वारा पत्थलगांव के रेस्ट हाऊस में सांसद को नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय संचालित किया जाए जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण छात्राओं की संख्या अधिक है। पत्थलगांव में 2 महाविद्यालय संचालित है। जिसमें लगभग 2000 हजार छात्राएं हैं,संख्या अधिक होने के कारण कई बार छात्राएं प्रवेश के लिए भी वंचित हो जाते हैं।
जिससे छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः ये सभी समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन सौंपा गया सांसद महोदया ने आस्वत किया और मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला जशपुर के जिला संयोजक – गुलशन पांडे प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य – वीरेंद्र यादव ,नगर उपाध्यक्ष – राहुल पटेल, नगर उपाध्यक्ष उमा शर्मा, नगर मंत्री -आदित्य मिश्रा नगर सह मंत्री – राधिका शर्मा उपस्थित रहे।