रीपा गौठानों को जिला पंचायत सीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण, रीपा गौठानों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश….

रीपा गौठानों को जिला पंचायत सीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण,

रीपा गौठानों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने विकासखण्ड वाड्रफनगर में प्रस्तावित रीपा गौठानों, करमडीहा ब एवं रूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौठानों में संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर गौठानों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने निरीक्षण के दौरान रीपा गौठान, करमडीहा ब पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गौठान पहुंच मार्ग तक मिट्टी मुरूम सड़क सह पुलिया निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। सीईओ श्रीमती यादव ने रीपा योजना के तहत प्रस्तावित भूमि का समतलीकरण कराने, गौठान में पूर्व से संचालित आजीविका गतिविधियों को बेहतर संचालन करने हेतु समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने तथा प्रतिदिन गोबर खरीदी करने को कहा। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत रूपपुर निवासी बेचु आत्मज रामधनी का निजी निर्माणाधीन डबरी का निरीक्षण किया तथा उपस्थित महिला मेट एवं रोजगार सहायक से मेटपंजी, जॉब कार्ड, मेडिकल कीट तथा पेयजल संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने डबरी निर्माण कार्य में महिला श्रमिकों की संख्या बढ़ाने, दिव्यांग श्रमिकों को नियोजित करने एवं समय पर समय पर श्रमिकों का मजदूरी भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती यादव ने रीपा गौठान रूपपुर का भी निरीक्षण किया तथा योजना के तहत भूमि समतलीकरण कराने, पहुंच मार्ग में बोर्ड लगाने, गौठान प्रबंधन समिति तथा महिला समूह के नियमित रूप से बैठक कराने को कहा। उन्होंने गौठान में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रोग्रामर अनिल गुप्ता, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार प्रमोद सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, पंचायत निरीक्षक, बिहान के डीपीएम, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर