राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में किया पथ संचलन साक्षरता मिनी स्टेडियम में पहले ध्वजा प्रणाम व प्रार्थना…….

 

 

लखनपुर ,अमित बारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खंड लखनपुर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन कर पथ संचलन किया गया जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

गौरतलब  है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन 1925 में विजय दशमी के दिन की गई थी तब से लेकर आज तक विजयदशमी के दिन स्वयंसेवक संघ अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है इसको लेकर शाखाओं द्वारा पथ संचलन निकाला जाता है इस वर्ष संघ की स्थापना का ही 97 वां वर्षा दिन शनिवार को नगर लखनपुर में स्वयंसेवकों द्वारा आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन भी किया गया तथा साक्षरता मीनिंग स्टेडियम में नगर में पथ संचलन किया गया ।पथ संचलन में ध्वजा वाहिनी को और गोश्त दंड शामिल थे पथ संचलन में सभी स्वयंसेवकों हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत भी हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री माखनलाल कश्यप जिला प्रचारक प्रमुख के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि संघ की स्थापना सन 1925 में की गई है और हम लोग विजयदशमी दशहरा पर्व के उत्सव के शुभ अवसर पर पथ संचलन किया जाता रहा है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 97 वा स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मनाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड संघ संचालक सत्यनारायण तिवारी, खंड सह संघ चालक डॉक्टर आर बी पाण्डेय, खंड कार्यवाह यतेंद्र पाण्डेय , पूर्व नपा अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल , हरविंद अग्रवाल , सुरेंद्र साहू , प्रदीप गुप्ता ,आदि की उपस्थिति रहे।।।