आज शनिवार रात 7 बजे से सार्वजनिक गरबा महोत्सव बालिकाएं एवं महिलाएं करेंगी गरबा नृत्य….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव में देखिए गुजरात जैसा गरबा
बहुए व बेटियों मे गरबा रास नृत्य पेश करने जमकर उत्साह।

पत्थलगांव के मेरिज गार्डन में सार्वजनिक गरबा महोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है। यहां गुजरात जैसा गरबा नृत्य की तैयारी को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। आज 1 अक्टुबर शनिवार की शाम 7 बजे से आयोजित हो रहे मेरिज गार्डन में सार्वजनिक गरबा महोत्सव मे शहर की बहुएं व बेटियों मे गरबा रास नृत्य पेश करने को लेकर जमकर उत्साह देखा जा रहा है। इस विशेष गरबा रास नृत्य के लिए इन बेटियों द्वारा पूरे सप्ताह भर से रिहर्सल किया जा रहा है। आज 1 अक्टुबर शनिवार की शाम 7 बजे से शहर की  400 से 500 से भी ज्यादा महिलाए एंव बच्चियों के द्वारा परफॉर्म कर अपनी गरबा नृत्य कला का परिचय देगीं। शहर के मेरिज गार्डन में सार्वजनिक गरबा महोत्सव के तहत गरबा नृत्य को लेकर विशेष सजावट की गई है। यहां रंग बिरंगी जगमग लाईट के साथ नृत्य पांडाल तैयार किया गया है,गौरतलब है कि शहरों की तर्ज पर इस बार यहां भी नवरात्रि के मौके पर सावर्जनिक गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है।

इसके लिए सावर्जनिक गरबा महोत्सव समिति का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गा नायक, कोषाध्यक्ष पवन वैष्णव के साथ ही श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती रीमा गुप्ता, श्रीमती श्वेता पटेल, जितेन्द्र गुप्ता, गिरीश सिंह,सुरेन्द्र चेतवानी, मुकेश अग्रवाल, मोहन यादव, रमेश तिवारी, संजय तिवारी, दीनू अग्रवाल के नाम शामिल हैं। समिति द्वारा केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र में पहली बार किया जा रहा है। इसके लिए मैरिज गाडर्न में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति द्वारा मौरिज गाडर्न के लॉन के बीचों बीच भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर गरबा नृत्य के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इस आयोजन को देखने वाले अन्य सभी पुरूष व महिला दर्शकों के लिए भी प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है। प्रवेश पास कार्यक्रम स्थल पर एवं पूर्व में दिए गए सम्पर्क स्थल से या समिति के सदस्यों से प्राप्त कर सकेंगे

आपको बता दे कि पहले यह कार्यक्रम शुक्रवार को होने वाला था पर भारी वर्षा के कारण एक दिन आगे गरबा कार्यक्रम को किया गया आज होने वाले गरबा कार्यक्रम के लिये भारी संख्या में लोग 50 रु. देेेेकर पास प्राप्त कर रहे है।

यहां से प्राप्त कर सकेंगे पास मधुबन, मोनू प्लाई, गायत्री शर्मा, अंकित गोलू, सुरेन्द्र चेतवानी, दुर्गा नायक, नीरज गुप्ता, पवन वैष्णव, स्वेता पटेल, जितेन्द्र गुप्ता,