एसडीएम ने किया मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का निरीक्षण, लोगों को लाभ दिलाने करे व्यापक प्रचार प्रसार…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ एसडीएम सागर सिंह राज ने चल रहे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना बतरा, तहसील भटगांव का निरीक्षण किया । उन्होंने मौके पर हाट बाजार क्लिनिक का संचालन होना पायागा। मेडिकल अफसर डॉ. प्रमोद यादव, फार्मासिस्ट आदित्य ग्वाला उपस्थित रहे। लैब तकनीशियन का पद रिक्त है। आई.ए.एन.एम अवकाश पर थी। जांच अवधि तक कुल 18 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण होना पाया गया। मरीजो को दवाई भी दी गयी। उन्होंने कैनोपी लगाने, हाट बाजार योजना का साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया। जिससे मरीजों को समझ एवं जानकारी प्राप्त हो सके। जांच के दौरान बीपीएम भैयाथान भूपेंद्र देवांगन उपस्थित थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना नियमित संचालित किया जा रहा है जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मलेरिया, टी.बी., एचआईव्ही, रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, कुष्ट रोग, नेत्र विकार, डायरिया सहित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण करने के अलावा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी जाती हैं।