गणपति बाप्पा अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ किया जा रहा विषर्जन…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

बुधवार विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का विषर्जन का दौर शुरू हो गया है।

घर घर मे बिठाने और सार्वजनिक पंडालों में स्थापना होने के पश्चात अब विषर्जन के लिए धूमधाम से बाजे गाजे के साथ लोग अगले बरस जल्दी आने की गुहार के साथ गणपति बप्पा को विदा कर रहे है। वहीं कुछ लोग दस दिन के अलावा डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन और आठ दिन के लिए भी गणपति रखते हैं। इस कारण गणपति स्थापना के डेढ़ दिन बाद से ही शुभ मुहूर्त में गणपति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाता है।

इस वर्ष गणेश जी की विधि विधान से घर घर एवं पंडालो में बिठाने के बाद 7 सितंबर बुधवार से विघ्नहर्ता गणेश जी को नगर के तीनों मार्गो में भजन की धुन ने नाचते गाते भृमण करते हुए गणपति बप्पा के नारों से नदी-तालाबों के घाट गूंजते रहे घरों में बिठाए एवं सार्वजनिक पंडालों में बिठाने वाले एक दिन पहले ही मंगलवार की शाम रात को पूजा हवन कर गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर लिए थे अपने अपने सामर्थ अनुसार समय से विघ्नहर्ता गणेश और रिद्धि सिद्धि की मूर्ति विषर्जन किया गया जिश्मे महिलाये बच्चे भी गणपति बाप्पा अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते रहे।