मवेशियों को जंगल के रास्ते बूचड़खाने की ओर ले जाते चार आरोपी गिरफ्तार, चलगली थाना पुलिस की कार्यवाही….

मवेशियों को जंगल के रास्ते बूचड़खाने की ओर ले जाते चार आरोपी गिरफ्तार, चलगली थाना पुलिस की कार्यवाही….
 वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि 15 नग मवेशियों को कुरता पूर्वक हाकते हुए बूचड़खाना झारखण्ड की ओर कोदाकी जंगल के रास्ते ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना नाम विराजन सोनवानी, विजय नारायण, रामशुधर नायक, रूपनारायण के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बुचड खाना मवेशियों को ले जाना स्वीकार किये। प्रार्थी की आवेदन पर धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 4,6,10 एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन पर विवेचना दौरान आरोपीयों कब्जे से कुल 15 नग मवेशी जप्त कर आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से विराजन सोनवानी पिता द्वारिका सोनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी धोंधा बरती, विजय नारायण पिता धनुकधारी नायक उम्र 33 वर्ष निवासी मकरो चलगली, रामशुधर नायक पिता भगवान दास उम्र 36 वर्ष निवासी मकरो चलगली, रूपनारायण पिता देवधारी उम्र 40 वर्ष मकरो चलगली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक तुलेश्वर सिंह, कमला राम केरकेट्टा, आरक्षक जगनाथ केराम, जुगेश्वर मराबी, ओमप्रकाश कुर्रे, राजेन्द्र लकड़ा, प्रमोद टोप्पो शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर