ये शातिर आरोपी कई बार जा चुका है जेल लेकिन अब पुलिस ने भी लिया है ठान, जितनी बार करेगा ये काम उतना बार तेरे को हम भेजेंगे जेल……

 

 

* नशे के सौदागरों पर सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में 2 और बड़ी सफलता।

* दो अलग-अलग मामले में 120 नग नशीली इंजेक्शन, 47 नग कफ सिरप सहित 2 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो अलग-अलग मामले 60 हजार रूपये कीमत के 120 नग नशीली इंजेक्शन एवं 47 नग कफ सिरप जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रविवार, 28 अगस्त को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महुआपारा सूरजपुर निवासी मनीष साहू नशीली कफ सिरप लेकर मोटर सायकल में बिक्री करने जेलपारा शिवपार्क के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मनीष साहू पिता स्व. संजय साहू, उम्र 21 वर्ष निवासी महुआपारा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप फेनसाइरेक्स 47 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 30 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक मोहम्मत तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व बृजभवन कंवर सक्रिय रहे।

वहीं दूसरे मामले में सोमवार, 29 अगस्त को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जेलपारा निवासी जितेन्द्र शुक्ला काफी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखा है और बिक्री करने के लिए माताकर्मा चौक के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर जितेन्द्र शुक्ला पिता स्व. गरीब शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 60 नग, ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 45 नग, लिजेसिक इंजेक्शन 15 नग कुल 120 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 30 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मत तालिब शेख, महिला प्रधान आरक्षक प्रमिला आडिल्य, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व बृजभवन कंवर सक्रिय रहे।