अधिकारी कर्मचारी संघठन के बैनर तले पत्थलगांव के तीनों मार्गो में निकाली रैली जम कर जताया विरोध…

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

अधिकारी कर्मचारी संघठन के बैनर तले पत्थलगांव के तीनों मार्गो में निकाली रैली जम कर जताया विरोध


अधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले पत्थलगांव में आंदोलन में जुटे अधिकारी व कर्मचारी ने तीनों मार्गो में रैली निकाल कर सरकार के विरुद्ध जताया विरोध जम कर की नारेबाजी
ज्ञात हो कि डीए व गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे अधिकारी व कर्मचारी संघ ने पांचवे दिन भी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आंदोलन में जुटे अधिकारी व कर्मचारी संघठन के भारी संख्या में कर्मचरियों ने संगठन की एकजुटता को दिखाते हुए कहा हमसे जो टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा बारी बारी से अन्य नारा लगाते हुए महेश यादव, जगदीश यादव, अरूण शाह, जुनुस एक्का, सिंह, पी. एल पटेल, जे डी वैष्णव, क्रांतिकारी शिक्षक संगठन के अनिल बेहरा, राम रतन साहू, दीपक बंजारे, राठौर , पंकज बेहरा , तिग्गा मैडम , कृष्णा मिर्रे, सरोज गंधर्व, अशोक कुर्रे, कायम अली, विनोद साहू एवं यशवंत यादव आदि सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारियो ने अपनी मांगों की समर्थन में आवाज बुलंद किए। इस अवसर पर रैली में निकले भीमसेन स्वर्णकार ने अपनी अपनी बातें रखी जिसमे उन्होंने बताया कि इस महंगाई के दौर में छतीसगढ़ राज्य के मुखिया को हम कर्मचारि अधिकारियों के बारे में भी सोचना चाहिए इस बार हम अपनी मांगे को हर हाल में लेने को निकल चले है। अब अपना हक लेकर ही वापस लौटेंगे।

तीनो मार्गो में निकाले गए रैली के माध्यम में अधिकारी व कर्मचारी संघठन ने अपने हक और जरूरी मांग को सबके सामने रखी है। उन्होंने आम लोगो के बीच अपनी बातों को रखते हुए अपनी बातें सरकार तक पहुँचाया

सन्तोष तांडे ने कहा कि जिस तरह आंदोलन में महिलाओं की संख्या देखी जा रही है। उससे ये कहा जा सकता है। कि ये आंदोलन अब बहुत बड़ा आकार ले चुका है। सभी सरकारी विभागों में काम लगभग पूरी तरह ठप्प हो चुका है।

ये बात भी सही है। कि आम जनता का कोई भी काम सरकारी विभागों में अभी नही हो रहा अगर इसी तरह आंदोलन और लंबा खिंचता है। तो आने वाले दिनों में आम जनो के सरकारी कार्य रुकते जाएंगे जिससे काम का बोझ बहुत बढ़ जाएगा


इस रैली में भीमसेन स्वर्णकार, संतोष कुमार तांडे, बोधराम सक्सेना, अरुण रवानी, गिरीश कुमार सिंह, शिव कुमार तांडे, शशि कला सिंह, पुष्पलता सिंह, लीलावती ,विवेकानंद मिर्रे, लछमण मिर्रे, नायक, मोहनपाल, रामदुलार, सुरेश यादव, संदीप राज, भुनेश्वर यादव, टिपेन्द्र यादव, आनन्द,, बोधराम सक्सेना, दिलीप केरकेट्टा, विजय अम्बष्ठ, खगेस डहरिया, राधे, प्रताप गुप्ता, सन्तोष नायक, जितेन्द्र बघेल ,पुस्तम यादव, जेडी वैष्णव, रामरतन साहू, मिंज मेडम ,दयासागर यादव,महेंद्र सिदार, सन्तोष सोनी,महेंद्र सिदार, सहित सैंकड़ों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी साथ रहे जिसमे महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली के दौरान पत्थलगांव पुलिस दल बल के साथ मौजूद रही


रैली के पश्चात मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी अधिकारी संघटन के मांगो को जल्द पूरा करने की बात कही।