आखिर “अरपा पैरी के धार” को ही भूपेश सरकार ने क्यों चुना राज्यगीत, कारण जाने सीधे मुख्यमंत्री से….

 

 

रायपुर 

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राजगीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार” को घोषित किया है। इसके बाद से राज्य स्तरीय सभी कार्यक्रम इसी गीत से ही शुरू होते हैं।

इस पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम बेलगहना बिलासपुर की रहने वाली सरस्वती ने पूछा राज्य सरकार ने “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…” को ही राज्य गीत क्यों चुना।

इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…” गीत को राज्यगीत चुने जाने का मुख्य कारण बताया…

सुनें राज्यगीत चुने जाने का कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ही….