राजस्थान मामले में आक्रोशित हुआ समाज, रविदास समाज जनकल्याण एवं सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में रैली एवं धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन ….

राजस्थान मामले में आक्रोशित हुआ समाज, रविदास समाज जनकल्याण एवं सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में रैली एवं धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन ….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राजस्थान के जालोर में छुवाछुत की वजह से 9 वर्षीय एक दलित मासूम बच्चे की मौत के मामले में अब छत्तीसगढ़ में भी विरोध दिखाई दे रहा है। यहाँ दलित समुदाय के लोगो ने घटना कारित किए आरोपी शिक्षक को फाँसी देने की मांग करते हुए रैली और धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में रविदास समाज जनकल्याण संगठन एवं सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया। तदुपरांत मृतक बच्चे इंद्र कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए उसके पश्चात वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक से रैली लेकर तहसील कार्यालय की ओर निकले। घटना के प्रतीक में एक मटके पर जातिवाद के खिलाफ स्लोगन लिखकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। वही सुबह से लेकर देर शाम तक संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न तरह के प्रदर्शन किए गए वही देर शाम राजीव गांधी चौक पर पुनः लौटे और 2 मिनट का मौन धारण करते हुए मोमबत्ती जलाकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।
विरोध प्रदर्शन में अशोक लाल कुर्रे संभागीय अध्यक्ष, श्रीमती विमला सोनवानी महिला संभागीय अध्यक्ष, अमृतलाल टुंडे संभागीय महासचिव, शिवप्रसाद रवि जिला अध्यक्ष बलरामपुर, जय लखन रवि ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर, राजेश भारती युवा अध्यक्ष वाड्रफनगर, बाबू लाल सुमन ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथनगर, दिलीप, रामचंद्र रवि, रामधनी दोहरे, मोरे लाल दोहरे, सत्य प्रकाश रवि, नंदकिशोर लहरे, रामवृक्ष जगते सरपंच बसंतपुर, बालधनी राम मीडिया प्रभारी बलरामपुर, ललित दोहरे सहित भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर