जिले के दमकल टीम को जिला प्रशासन ने दिया एक और मिस्ट फायर यूनिट, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..

 

 

मरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ अग्निशमन सेवा नगर सेना सूरजपुर को जिला प्रशासन ने एक मिस्ट फायर यूनिट वाहन प्रदाय किये ।जिले दमकल टीम के कार्य के सूझ बूझ और तत्परता को देखते हुए कलेक्टर ने एक मिस्ट फायर यूनिट वाहन 19 लाख 92 हजार रुपये में सीएसआर मद से प्रदाय किया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट परिसर सेमिस्ट फायर यूनिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिस्ट फायर यूनिट वाहन वाहन की खासियत यह है कि छोटी सकरी जगहों में तत्काल पहुंच कर छोटी आग को काबू करने में पहल करेगी यह फोम और वाटर मिस्ट यूनिट है। प्रारम्भिक आग को तुरंत काबू कर सकती है जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता, उप निरीक्षक राकेश पाण्डेय, दमकल प्रभारी विकास शुक्ला के मांग पर जिले के कलेक्टर ने दमकल टीम को सौगात दी। इस दौरान प्रभारी जिला अग्निशमन अधिकारी एस. एन. बोर्डवनकर, दमकलकर्मि राजेश खेस, छक्केलाल राजवाड़े, संतोष शर्मा, बृजबिहारी गुप्ता, देवकुमार राजवाड़े, राहुल साहू, उमेश जायसवाल, इरफान अंसारी, गुरु ब्रिजेश्वर सिंह, बिरेन्द्र साहू उपस्थित रहे।