नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को, लंबित प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर किया जायेगा निराकरण….

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को,
लंबित प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर किया जायेगा निराकरण….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में बलरामपुर-रामानुजगंज में 13 अगस्त 2022 को इस वर्ष का तीसरा नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, आपराधिक मामले, राजस्व न्यायालयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारों से संबंधित मामलों के साथ, बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, नगर पंचायत, यातायात, फॉरेस्ट बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होंगे। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने बताया कि जिले के समस्त न्यायालयों में लगभग 1378 लंबित मामले तथा 2073 प्री-लिटिगेशन नेशनल लोक अदालत में रखे जायेंगे। नेशनल लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक से पक्षकारों को प्राप्त हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्राधिकरण के द्वारा की गई है। आज 13 अगस्त को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों सहित 13 खण्डपीठ कार्यरत रहेंगी। जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर