KORBA: राशन कार्डधारियो को अतिरिक्त चांवल नही दिये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन एजेंसी निलंबित…

पांच राशन कार्डधारियो को अप्रैल माह का चांवल नही दिये जाने की शिकायत पर हुई कार्यवाही… 

कोरबा। शासकीय उचित मूल्य दुकान मदनपुर से पांच राशन कार्डधारियों को अप्रैल 2022 का चावल नहीं दिये जाने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गयी है। शिकायत की जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर शासकीय राशन दुकान मदनपुर की संचालन एजेंसी दिव्य ज्योति महिला स्व सहायता केंरवा को दुकान संचालन से निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम कोरबा ने इस संबंध में निलंबन आदेश जारी कर दिये है। मदनपुर राशन दुकान से खाद्य वितरण व्यवस्था बाधित न हो इसलिए उक्त दुकान को शासकीय उचित मूल्य की दुकान भुलसीडीह में अस्थायी व्यवस्था के तहत आगामी आदेश तक संलग्न किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्री हरिशंकर पैकरा ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान मदनपुर का संचालन दिव्य ज्योति महिला स्व सहायता समूह केंरवा द्वारा अस्थायी व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। इस दुकान से पांच पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवारों को माह अपै्रल 2022 का अतिरिक्त चांवल प्रदान नही किये जाने की शिकायत उपरांत मामले की जांच की गयी। जांच में पांच राशन कार्डधारियो को अतिरिक्त चांवल नही दिया जाना पाया गया। साथ ही राशन दुकान में स्टॉक से अधिक खाद्यान पाया गया। एसडीएम ने बताया कि राशन दुकान संचालक द्वारा गरीब एवं अति गरीब राशन कार्डधारी को उनके हक के चांवल से वंचित रखा गया।

जो कि गंभीर अनियमितता है। उक्त कृत्य के लिए दुकान संचालन एजेंसी पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के नियमों के तहत एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गयी हैं। एसडीएम ने बताया कि उपरोक्त गंभीर अनियमितता के आधार पर संचालक एजेंसी दिव्य ज्योति महिला स्व सहायता केंरवा को मदनपुर दुकान संचालन से निलंबित किया गया है।

✍️साकेत वर्मा.,जिला प्रतिनिधि कोरबा