मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से निकाली गई विश्व आदिवासी दिवस पे रैली…

पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता

मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से निकाली गई विश्व आदिवासी दिवस पे रैली


9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। 13 सितंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासी अधिकारों की घोषणा की। 46 अनुच्छेदों में अधिकारों को वर्णित किया गया है। जो उनके अस्तित्व, गरिमा और खुशहली के लिए न्यूनतम मानक है। पत्थलगांव के शासकीय स्कूल मैदान में धूमधाम से क्षेत्र के आदिवासियों के द्वारा मनाया गया। ये त्योहार दिन भर हल्की फुलकी हो रही बारिस के बीच भी आसपास से आये आदिवासी समाज के पुरूष महिलाये पहुची पत्थलगांव के तीनों मार्गो से होकर रैली निकाली गई जहाँ पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।