खदान से पिकअप में भरकर ले जा रहे थे कबाड़ का जखीरा, थाना प्रभारी को हो गई खबर सभी आरोपी चले गए जेल…..

 

* थाना भटगांव पुलिस ने 3 क्विंटल चोरी का कबाड़ सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार।

* सीएचपी खदान भटगांव से कबाड़ की गई थी चोरी।

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 02.08.2022 को थाना भटगांव पुलिस को सूचना मिला कि पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6063 एवं 2 पेंथर मोटर सायकल में सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर अम्बिकापुर ले जा रहे है।

एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पिकअप एवं 2 पेंथर मोटर सायकल को रोककर पूछताछ किया गया। पिकअप वाहन के पप्पू निशाद पिता श्याम सुन्दर उम्र 35 वर्ष, रवि राजवाड़े पिता बेचूराम उम्र 24 वर्ष निवासी बाजारपारा भटगांव व पेंथर मोटर सायकल चालक मुनचुन उर्फ मुन्ना पिता श्याम सुन्दर निशांत उम्र 22 वर्ष व बिना नंबर पेंथर चालक सागर विश्वकर्मा पिता जगरनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी बाजारपारा भटगांव ने बताया कि सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर बिक्री करने ले जा रहे थे जो चोरी का होने के पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर पिकअप वाहन व पेंथर मोटर सायकलों से कुल 3 क्विंटल लोहे का कबाड़ कीमत 30 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त तीनों वाहनों को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, आरक्षक मनोज जायसवाल, रजनीश पटेल, भोला राजवाड़े, जगत पैंकरा, ताराचंद यादव, हेमन्त सिंह व कैलाश यादव सक्रिय रहे।