अंतर्राज्जीय शराब तस्कर छत्तीसगढ़ में शराब खपाते पकड़े गए, पुलिस ने 27 लीटर शराब के साथ कार को भी किया जप्त….

अंतर्राज्जीय शराब तस्कर छत्तीसगढ़ में शराब खपाते पकड़े गए, पुलिस ने 27 लीटर शराब के साथ कार को भी किया जप्त….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस द्वारा अभी हाल में ही इन्टर स्टेट मिटिंग संपन्न होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले में अवैध शराब बिकी पर अंकुश लगाने हेतु शख्त कार्यवाही करने का निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना रघुनाथनगर पुलिस स्टाफ द्वारा रात्रि गस्त पेट्रोलिंग, एमसीपी कार्यवाही के लिए ग्राम जनकपुर की ओर रवाना हुये थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग का कार ग्राम सरना से मध्य प्रदेश की ओर जा रहा है जिसमें अवैध शराब रखा है। सूचना पर जनकपुर मेन रोड में रात्रि 11:00 बजे एक सफेद रंग की कार आई जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर रूकवाया और पूछताछ करने पर कार क्रमांक एम0पी0 66 सी०1993 में चालक दीपक राय पिता धरम देव राय व दूसरा विजय दास पिता सुकदास अपना नाम बताया जिनके गाड़ी में चालक सीट के बगल में 02 नग गोवा विस्की बैच नं 137 मात्रा प्रति नग 180 एम0एम0 व चालक दीपक से पूछताछ करने पर बताया कि अपने चचेरे भाई अशोक राय का कार में 03 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की शराब लेकर ग्राम सरना जाकर संजय कुशवाहा के पास 02 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की शराब विक्रय हेतु छोड़ा है तथा 1 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर वापस जा रहा था जो रास्ते में 02 नग पीने के लिए निकाले थे। आरोपी दीपक राय के कब्जे से कुल 50 नग अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल मात्रा 09 लीटर को जप्त किया गया तथा ग्राम सरना जाकर संजय कुशवाहा पिता शिवप्रसाद के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी गोवा, विस्की शराब कुल 18 लीटर जप्त किया गया है तथा आरोपीगणों से कुल 27 लीटर किमती 15000रु एवं टाटा माजा इनडिगो कार एम0पी0 66 सी0 1993 किमती 2 लाख रुपए जप्त किया गया। तीनों आरोपी दीपक राय पिता धरमदेव राय उम्र 23 वर्ष निवासी मटवई कालोनी विन्धनगर थाना विन्धनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0), विजय दास पिता सुकदास उम्र 22 वर्ष जाति पनिका निवासी खंडिया कालोनी शक्तिनगर थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र (उ०प्र०) एवं संजय कुमार कुशवाहा पिता शिवप्रसाद उम्र 24 वर्ष जाति कोईर निवासी सरना थाना रघुनाथनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक बाजीलाल सिंह, उप निरीक्षक हेमन्त अग्रवाल, अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक अनिल पटेल, गौतम मरकाम, आरक्षक अभिषेक पटेल, सुरेन्द्र उइके, मनोज गुप्ता, संजय कुजूर, रोसन विसेन, महिला आरक्षण प्रमीला तिग्गा, स्वाती मिंज शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर