आक्रोश रैली के साथ कर्मचारियों , अधिकारियों ने मनाया हरेली तिहार..

कुनकुरी✍️जितेन्द्र गुप्ता

गुरुवार आक्रोश रैली के साथ कर्मचारियों अधिकारियों ने मनाया हरेली तिहार

केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय मांग तथा अनियमित कर्मचारियों एवं रसोइया नियमितीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साझा मंच पर पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद आंदोलन के चौथे दिन आज कुनकुरी खेल मैदान स्थित धरना स्थल पर कृषि औजारों की पूजा कर हरेली त्योहार मनाकर आंदोलन की शुरुआत की गई।

मध्याह्न पश्चात विशाल आक्रोश रैली निकालकर जयस्तंभ चौक,बस स्टैंड होते हुए अपनी मांगो के पक्ष में नारा बुलंद कर एस डी एम कुनकुरी रवि राही को ज्ञापन सौंपा गया।बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुनकुरी अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कलेश्वर यादव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश श्रीवास ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ अपना वक्तव्य देते हुए सरकार को अपनी गलती जल्द से जल्द सुधारने की नसीहत एवं चेतावनी दी।भोजनोपरांत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।