आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों को 3 वर्षों में किए गए कार्यों से कराया अवगत…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047 की थीम पर सूरजपुर संभाग के अंतर्गत आज दिनांक 26.07.2022 को विश्रामपुर स्थित स्नेह मिलन भवन में विद्युत विभाग , क्रेडा विभाग एवं आरईसी के परस्पर सहयोग से *उजाला दिवस* का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सम्मानीय उपभोक्ताओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कृषि पंप योजना, बिजली बिल हाफ योजना, मुख्यमंत्री मजरा टोला एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत विगत 03 वर्षों में किए गए कार्यों एवं उसकी प्रगति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव भजन मरावी, अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत सूरजपुर, बिहारी लाल कुलदीप, सभापति गोठान जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, शिवबालक यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, महेश्वर पैकरा, जिला पंचायत सदस्य एवं राजेश लकड़ा, अधीक्षण यंत्री छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंबिकापुर, ए.के. अग्निहोत्री, अधीक्षण यंत्री, क्रेडा विभाग, एच.के.मंगेशकर, कार्यपालन अभियंता सूरजपुर, अनुरंजन कुजूर, सहायक यंत्री उप संभाग बिश्रामपुर, अवेल्शन खेश, सहायक यंत्री उप संभाग प्रतापपुर, लोकनाथ नेताम सहायक यंत्री उप संभाग भैयाथान, सुजीत श्रीवास्तव सहायक अभियंता क्रेडा विभाग, खेम सिंह साहू कनिष्ठ अभियंता एवं समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।