युवक को तलवार लहराना पड़ा महंगा, आया पुलिस की गिरफ्त में….

युवक को तलवार लहराना पड़ा महंगा, आया पुलिस की गिरफ्त में….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के चलगली पुलिस को मोबाईल के जरिए सूचना मिला कि ग्राम कोदाकी खुटहनपारा में शुभम जायसवाल उर्फ छोटू जायसवाल निवासी रनहत के द्वारा एक तलवार लेकर मेनरोड में आने जाने वाले ग्रामीणों व राहगीरों तलवार लहराकर डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम (ऑप्स) व पुलिस अनविभागीय अधिकारी वाड्रफगनर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम कोदाकी मौके पर गया तो देखे कि शुभम जायसवाल उर्फ छोटू जायसवाल तलवार लेकर लहते हुए मेन रोड में आने जाने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को डरा धमका रहा था। पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकडे पुछताछ कर तलवार रखने के संबंध में वैद्य कागजात मांगा गया तो शुभम जायसवाल के द्वारा कोई भी कागजात पेस नहीं किया। आरोपी के कब्जे से 01 नग नंगी तलवार जप्त किया गया। आरोपी शुभम जायसवाल पिता धनुषलाल उम्र 23 वर्ष निवासी रनहत के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, प्रधान आरक्षक कपिलसाय पैकरा, फुलचंद पलांगे, आरक्षक जगनाथ केराम, जुगेश्वर मराबी, ओमप्रकाश कुर्रे, रामकेश आयम शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर