पिता ने मासूम बेटा को दिया था डांट घर से हो गया था लापता, कोतवाली पुलिस बनी सहारा तो परिवार में आ गई खुशी…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर कोतवाली पुलिस की सजगता एक बार फिर सामने आई है. जहां पुलिस ने घर से अचानक गायब हुए बच्चा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया. अचानक घर से गायब हुए बच्चा को वापस पाकर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई और परिजनों ने पुलिस के प्रयास की प्रसंशा की. गौरतलब है कि नगर पुराना बाजार पर निवासी नेपाल से आकर चौपाटी में मेमोज का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण का कार्य करता है अपने 11 वर्षीय पुत्र को किसी बात को लेकर डांट लगा दी थी इसी दौरान बेटा नाराज होकर घर से निकल गया था पिता को यह नहीं मालूम था कि बेटा कहीं चला जाएगा 12 दिन पिता ने हर जगह खोजा लेकिन बेटा का सुराग कहीं नहीं मिला लास्ट में सोशल मीडिया में जब खबरें चली तो कोतवाली पुलिस को भी सफलता मिली इस मासूम युवक की मां जो नेपाल में रहती है जब ये सोने की इसका बेटा कहीं गायब हो गया है तो उसका भी रो रो कर बुरा हाल था बस वही कहती थी मेरा बेटा को कहीं से भी खोज कर दो मां तो मां ही होती है आखिरकार पुलिस की मेहनत लाल रंग और एक मां को मिला उसका लाल पुलिस के लिए चुनौती बनी थी हालांकि पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू इस मामले में खुद ही मानिटरिंग कर रहे थे आज पुलिस की इस कार्य को देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है बच्चे को खोज निकालने में इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका थी

थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, अमरेश दुबे, आरक्षक प्रेमसागर साहू, महिला आरक्षक रामप्यारी सक्रिय रहे।