साधुराम विघा मंदिर के छात्रों का सीबीएसई मेंशानदार प्रदर्शन, डायरेक्टर बोले मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को किया जा सकता है हासिल……

 

* इलिमा, मिहिर, शुभम,हर्षी रहे टॉप, छात्राओं ने मारी सीबीएसई बोर्ड में बाजी।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था साधुराम विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है. विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक हासिल कर नगर में विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. बच्चों के शानदार परीक्षा परिणाम पर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. बारहवीं बोर्ड की विज्ञान संकाय की छात्रा इलिमा ईराकी ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय की टॉपर छात्रा का खिताब हासिल किया है. वहीं विज्ञान संकाय में शुभम अग्रवाल ने 87.8 प्रतिशत, हर्षी अग्रवाल ने 83 प्रतिशत, विधि मित्तल ने 79.6 प्रतिशत, आकाश कुमार साहू ने 79.2 प्रतिशत, आयुष अग्रवाल ने 78.4 प्रतिशत, प्रियांशी यादव ने 76 प्रतिशत, मयंक साहू ने 75.8 प्रतिशत, उज्जवला कुशवाहा ने 74.4 प्रतिशत, अंश गर्ग ने 73.4 प्रतिशत शिवांग सिंह राठौर ने 71 प्रतिशत, अंकिता कुशवाहा ने 68.8 प्रतिशत, प्रियांशी साहू ने 66.2 प्रतिशत, अमन तिवारी ने 64.6 प्रतिशत, रिकी दास ने 62.8 प्रतिशत, रितेश यादव ने 58.2 प्रतिशत रेहान खान ने 54.4 प्रतिशत के साथ वाणिज्य संकाय के मिहिर जैन ने 88.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा वाणिज्य संकाय में अव्वल रहे हैं। कनक जगत ने 79.4 प्रतिशत, यश अग्रवाल ने 72.6 प्रतिशत, रिया बंसल ने 67 प्रतिशत, आदित्य मित्तल ने 56 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।कला संकाय में रश्मि राजवाड़े ने 79.8 प्रतिशत व इमांशु तिवारी ने 56.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल व प्रभारी प्राचार्य डीडी तिवारी ने स्कूल के छात्रों को बधाई दी और कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी बड़े लक्ष्य को पाया जा सकता है।