पुलिस का सजग अभियान थाना झिलमिली ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / भैयाथान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओड़गी के मार्गदर्शन में सजग सूरजपुर कार्यक्रम के तहत थाना झिलमिली के द्वारा कबड्डी खेल के प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल ग्राउण्ड भैयाथान में किया गया उक्त आयोजन में ग्राम खेरी, पटियाडांड, भैयाथान, जाज, कँवरा, दवना, रेसरा, रसरी भांडी, सत्यनगर, पलमा, चैनपुर, करौटी बी, बहसरा, चंद्रा, बस्कर कुल 16 ग्राम पंचायतों के द्वारा हिस्सा लिया गया।

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम शासकीय हाईस्कूल भैयाथान तथा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल भैयाथान के छात्राओं का उद्घाटन मैच कराया गया जिसमें स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएँ विजय रहीं। जो दोनों टीमों को पुरूस्कृत किया गया तत्पश्चात् कुल 16 ग्राम पंचायतों के टीमों का लीग मैच क्वार्टर फाईनल मैच, सेमी फाईनल मैच कराया गया जो रोमी फाईनल मैच में ग्राम भैयाथान तथा बडसरा के टीम विजय होने पर दोनों टीमों का फाईनल मैच कराया गया जिसमें ग्राम भैयाथान की टीम विजेता व बससरा की टीम उप विजेता रही दोनों टीमों को पुरूस्कृत किया गया उक्त कार्यक्रम सजग सूरजपुर अभियान के संबंध में उपस्थित खिलाडियों एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने ऑनलाईन फॉड / सायबर अपराध के संबंध में अभिव्यक्ति एम के संबंध में, नशामुक्ति के संबंध में गुड टर्व बैड टर्च के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम दौरान थाना झिलमिली तथा चौकी चंद्रा क्षेत्र के 25 ग्रामों के खिलाड़ी, खेल प्रेमी तथा ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा उक्त कार्यक्रम के संबंध में सराहनीय कार्यक्रम होना बताते हुये काफी प्रशंसा की गई। जिससे निश्चित ही पुलिस एवं ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य एवं निकटता बढ़ने की संभावना है। इस आयोजन में थाना प्रभारी झिलमिली उप निरीक्षक राजेंद्र साहू, चौकी प्रभारी चंद्रा सहा० उप निरी० संतोष सिंह, ललित तिर्की, पास्कल लकड़ा, प्र०आर० हेमन्त सोनवानी ऐसन पाल, सुखनन्दन सिंह श्याम, आरण हेमन्त सिंह, राकेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, भीमेश सिंह आर्मो, रामदयाल राठिया, चंद्रदेव मरावी, कमलेश मानिकपुरी, म०आर० अंजिता तिर्की, बसंती गिद्ध, देशमती सिंह, सैनिक मनीष नायक, राकेश सोनी तथा निर्णायक के रूप में पीटीआई / शिक्षक राम यादव, संजय यादव, श्याम सिंह, यूजीन एक्का, राजाराम, सुनील सोना, अभय वर्मा, कृष्ण कुमार, महेश कुजूर व स्वास्थ्य विभाग से कृष्णा विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।