कोविड-19 टीकाकरण समन्वय बैठक का आयोजन, एसडीएम ने की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 22 और 23 जुलाई को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान हेतु समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सुरजपुर, पिल्खा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर, खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, महिला बाल विकास अधिकारी सूरजपुर, सिलफिली परियोजना, सीएमओ नगरपालिका सुरजपुर ,नगरपंचायत बिश्रामपुर एवं खण्ड मितानीन समन्वयक सूरजपुर उपस्थित रहे ।

बैठक में खण्ड स्तर पर एक कंट्रोल रूम संचालित करने निर्देश दिया गया। जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक शिक्षा अधिकारी सूरजपुर होंगे। कोटवार एवं ग्राम सचिव की जिम्मेदारी होगी कि वह प्रत्येक गांव में 22 और 23 जुलाई के महाअभियान की प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। सुबह 8 बजे से महाअभियान प्रारंभ होगा। समस्त टीम प्रभारी अपने टीम के साथ 8 बजे से महा अभियान प्रारंभ करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
नगर पंचायत, पालिका स्तर पर नगर पर पार्षदों के साथ में बैठक कर प्रत्येक वार्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने की कार्य योजना बनाने निर्देश दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रवि सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग के कर्मचारी जिनकी ड्यूटी कोविड-19 में लगी है उन्हें किसी भी तरह का अवकाश खण्ड स्तर के अधिकारी द्वारा स्वीकृत नहीं किया जाएगा इस हेतु आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा उनकी स्वीकृति के उपरांत ही अवकाश प्रदान किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रवि सिंह ने सभी से अपील की समस्त कोविड टीकाकरण के आवश्यक डोज को 22 और 23 जुलाई को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान में लगाना सुनिश्चित करें, और इस अभियान को शत प्रतिशत सफ़ल बनाने में सहयोग करें।