राशन विक्रेता संघ की द्वितीय कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न, विक्रताओं ने बताई समस्या , जिला अध्यक्ष ने कहा जरूरत पड़ी तो करेंगे प्रदर्शन….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। राशन विक्रेता संघ की द्वितीय कार्यसमिति की बैठक सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड स्थित मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। यह बैठक कार्यकारणी विस्तार सहित विक्रेताओं के विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया था। बैठक में राशन विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पाठक ने जिले के सभी ब्लाकों में कार्यकारणी विस्तार को लेकर चर्चा किया साथ ही जिला अध्यक्ष ने उपस्थित विक्रेताओं से उनकी समस्या भी पूछी जिसपर लोगों ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मार्जिन मनी एवं वित्तिय पोषण की राशि सही समय पर भुकतान नही किया जाता है , बीते वर्षों में धान खरीदी के लिये डीएमओ को प्रादय किये गए बारदाना की राशि अब तक कई दुकानों को प्राप्त नही हुआ है, राशन दुकानों में जिस प्रकार के बारदाना में चावल भंडारण कराया जा रहा है वह काफी खराब है फटे बारदाना में चावल भंडारण होने से काफी मात्रा में चावल खराब हो जाते हैं और राशन दुकान में शार्टेज जैसी समस्या उत्पन्न होती है, सहित विभिन्न समस्या विक्रेताओं ने जिला अध्यक्ष के समक्ष रखी जिस पर जिला अध्यक्ष राकेश पाठक ने कहा कि सभी ब्लाकों में कार्यकारणी विस्तार हो जाने के उपरांत विक्रताओं की समस्या एवं मांगो को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन सौपेंगे अगर जरूरत पड़ी तो उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। बैठक में सूरजपुर ब्लाक अध्यक्ष मोहर लाल जायसवाल, प्रतापपुर ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर आयाम, रामानुजनगर से जयप्रकाश गुप्ता, प्रेमनगर से आलोक सिंह, भैयाथान से गिरधारी राजवाड़े, शांतनु सिंह, गुलाब त्रिपाठी, श्रीमती पूजा राजवाड़े, आलोक जगते, आलमसाय राजवाड़े,जीतराम बैजाकर, अजय कुमार सोनी,राजेश्वर साहू, शनि कुमार पावले, संतोष जायसवाल, सहकारी विपणन संस्था के प्रबंधक मोहर लाल सिंह उमेश गुप्ता ,शारदा गुप्ता ,भोले साहू नवसाद खान सहित काफी संख्या में राशन विक्रेता सामिल हुये।