सरगुजा कमिश्नर ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश….

 

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर/ सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने पण्डोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन में महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। जहां उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली व पानी व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सभी संबंधित विभाग को समन्वय कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, उदय पण्डो प्रदेश अध्यक्ष विशेष पिछड़ी जनजाति, देवचंद पंण्डो प्रांतीय सचिव पण्डो समाज, बनारसी पण्डो जिला अध्यक्ष एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अमला उपस्थित थे।

गौरतलब है कि महामहिम राज्यपाल 25 मार्च को पण्डोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचकर स्थानीय पण्डो समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैठक व्यवस्था, टेंट, कुर्सियां, सोफा सहित सभी बेसिक आवश्यकताओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस अमला को निर्देशित किया है।