किसानों के खाद बीज की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, बोले सरकार को किसानों की नहीं है कोई चिंता…..

 

* किसानों की समस्याओं पर गरजी भाजपा, ओड़गी बस स्टैंड पर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन *

* घंटों तक रहा चक्का जाम *

* बड़ी संख्या में पुलिस बल रहें तैनात *

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / ओड़गी-खेती-किसानी के समय में किसानों को खाद, बीज सहित अनेक प्रकार की समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर एक ओर जहां किसान सडक़ों पर उतरकर सरकार के विरूद्ध अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं भाजपा द्वारा किसानों के मुद्दों को लेकर गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय ओड़गी में धरना-प्रदर्शन किया गया। ओड़गी बस स्टैंड पर भाजपा व सभी मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य सरकार किसानों को जबरदस्ती गोबर खाद देना बंद करें।सोसाइटियों के माध्यम से किसानों को डीएपी, यूरिया खाद तत्काल प्रदान करने की मांग की है। किसानों के प्रति वर्तमान राज्य सरकार चिंतित नहीं है। किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है। वर्तमान में कई किसान धान फसल की बोआई कर चुके हैं। इस समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ओड़गी तहसीलदार को तत्काल खाद यूरिया उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

*मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी जमकर गरजे*

ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कांग्रेस निकम्मी सरकार पर जमकर गरजे । तिवारी ने कहा कांग्रेस की सरकार ने पूरी तरह से किसानों को ठगने का काम कर रहीं हैं चाहे धान बेचने की बात हो या खाद उपलब्ध करने की बात हो । सभी में फेल नजर आ रही है। किसान पूरी तरह से हतास व निराश है।

*भारी संख्या में उपस्थित रहे किसान*

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। जहां पर किसानों का ग़ुस्सा फूटा । इस मौके पर लवकेश पैकरा ,सूर्य प्रताप सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण गुर्जर,अशोक गुप्ता आशीष प्रताप सिह नधिर पैकरा मुन्नीलाल पैकरा राजेश, संधारि यादव ,शिवकुमार राजवाड़े ,बृजेश काशी मुख लाल राजवाड़े रामबरन राजवाड़े, ,श्याम लाल गुर्जर, नीरज गुर्जर, ,मोहन राम राजवाड़े ,अरुण सिंह,अवधेश प्रताप सिंह आशीष गुर्जर सुधीर चौबे केशव सिंह नरेंद्र गुर्जर ,ऋषिराज गुर्जर, कुणाल सिंह शिवलाल गोपाल राम संतोष सिंह शिवनंदन अशोक कुमारसुखलाल,लालमन ,राजलाल,रामनारायण, सुरेश कुमार भूपेंद्र कुमार भारती ,रमेश कुमार सोनी अरविंद कुमार देवांगन दिलबरन सिंह रमेश सोनी कुंजलाल पारस राम साहू प्रेमचंद देवांगन विकास गुर्जर लालमन सिंह संदीप देवचंद, राजेन्द्र राजवाड़े,दिलभरण,गिरसाय पैकरा,सशांक सिंह, शैलेन्द्र, विजय विश्वरंजन गुर्जर विभीषण यादव जितेंद्र यादव प्रियंशु यादव इन्दर यादव सतेंद्र गुर्जर अवधेश सिंह बृजेश काशी भूपेंद्र भारती अजेन्द्र गुर्जर अशोक यादव सोहन‌ राम कुर्रे, दुर्गा गुप्ता, विजय कुमार नागवंशी, हरदयाल ,उमेश्वर गुर्जर ब्रिजराज गुर्जर अनित गुर्जर परसराम ओमिश जायसवाल बागेश्वर रामबुलारक सुमेरसाय रामरतन देवचंद हरदेव सिह संदीप फेकलु राम अगरसाय लालसय उजित शिवलाल गोपाल सुरेश कुमार गुलाबचंद राधेस्यम महेबर व सैकड़ों कार्यकर्त्ता व किसान भाई उपस्थित रहे।