द्वितीय डोज के 6 माह पष्चात् लगेगा कोविड प्रिकॉषन डोज….

द्वितीय डोज के 6 माह पष्चात् लगेगा कोविड प्रिकॉषन डोज….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

राज्य शासन से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार चिन्हित वर्ग की जनसंख्या को कोविड प्रिकॉशन डोज, द्वितीय डोज लगाये जाने के 09 माह(39 सप्ताह) पूर्ण होने पर लगाया जा रहा था, किन्तु नेशनल टैक्निकल एडवायजरी गु्रप ऑन इम्यूनाईजेशन के स्टैडिंग टैक्निकल सब कमेटी के अनुशंसा अनुसार द्वितीय डोज एवं प्रिकॉशन डोज के मध्य का अंतराल संशोधित कर 06 माह अथवा 26 सप्ताह कर दिया गया है।
समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 18 से 59 आयु वर्ग के समस्त लाभार्थियों को द्वितीय डोज के 06 माह पूर्ण होने पर निजी कोविड वैक्सीन सेन्टर में प्रिकॉशन डोज लगाया जायेगा। 60 वर्ष व उससे अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को द्वितीय डोज के 06 माह पूर्ण होने पर शासकीय कोविड वैक्सीन सेन्टर की निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी, इस हेतु आवश्यक बदलाव कर दिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हर घर 2.0 अभियान के दौरान प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील की है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर