कलेक्टर के फरमान जारी होने के बाद श्रम विभाग तुरंत कर रहा प्रकरणों पर निराकरण….

 

* श्रम विभाग द्वारा त्वरित किया जा रहा प्रकरणों का निराकरण.

* श्रम विभाग ने तुरन्त किया प्रकरण का निराकरण.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्रही ने 06 जुलाई 2022 को कार्यालय में चल रहे 02 प्रकरणों को निराकरण किया। जिसमें 02 श्रमिकों को कुल राशि 163442 रूपए कार्यालय द्वारा अनावेदकों को भुगतान कराया गया। विदित हो कि मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतें जिले में प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। ठेकेदारों के माध्यम से मजदूरों से कार्य कराने के उपरान्त पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाता है, जिससे मजदूर वर्ग को अपना जीवन यापन करने में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिससे मजदूर वर्ग अपना जीवन स्तर नहीं सुधार पाते है। समय पर भुगतान नहीं होने पर मजदूरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के भुगतान नहीं करने पर श्रम पदाधिकारी कार्यालय में उभय पक्षों की उपस्थिति में कार्यालयीन कार्यवाही कर श्रमिकों को अनावेदक पक्ष से भुगतान कराया जाता है। अनावेदक पक्ष द्वारा भुगतान नहीं करने पर 10 गुना मुआवजा राशि के लिए अनावेदक के विरूद्ध श्रम न्यायालय अंबिकापुर में अभियोजन दायर किया जाता है।