जिले में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का आयोजन 6/7 जुलाई को कलेक्टर ने जिले वासियों से महा अभियान में जुड़ने की अपील…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण की लक्ष्य की उपलब्धि को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन 06 एवं 07 जुलाई 2022 को किया जाएगा। उक्त अभियान में जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्रों एवं स्कूलों में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजन कर छूटे हुए समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत जिले का 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के कुल लक्ष्य 40080 के विरूद्ध में आज दिनांक तक कुल प्रथम डोज 24758 (61.77 प्रतिशत) तथा द्वितीय डोज 8793 (21.94 प्रतिशत) तथा 15 वर्ष से 17 वर्ष तक कुल लक्ष्य 49742 के विरूद्ध में आज दिनांक तक कुल प्रथम डोज 34469 (69.30 प्रतिशत) तथा द्वितीय डोज 21841 (43.91 प्रतिशत) ही हासिल किया गया है। साथ ही साथ जिले में अभी तक प्रिकॉशन डोज ड्यू 91520 के विरूद्ध में 14807 को ही लगाया गया है। राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित वर्ष तक के लाभार्थीयों का शत-प्रतिशत टीकाकरण तत्काल किया जाना है, जिससे कोविड महामारी से जिले को निजात मिल सके। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और इस अभियान को सफल बनाये।