निशुल्क आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर में 301 मरीजों का हुआ उपचार….

 

 

सीतापुर, रिंकु सोनी

सीतापुर में निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर संपन्न।
निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संचालनालय आयुष रायपुर छ.ग.के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.के.डी.मिश्रा के निर्देशानुसार किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सीतापुर द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की गई शुरुआत।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में आयुर्वेद के नियमों का पालन करके ही निरोगी जीवन जिया जा सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने उपस्थित जनता से आयुष स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील करी।
आयुष स्वास्थ्य शिविर में जीर्ण व्याधियों जैसे गठिया, उदर रोग, वात रोग,चर्म रोग,स्त्री रोग,मधुमेह,ब्लड प्रेशर,श्वास रोग, मेदो रोग,नेत्र रोग,दंत रोग,कर्ण रोग, कंठ रोग,अर्श रोग तथा मौसमी बीमारियों की चिकित्सा एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुष क्वाथ का वितरण किया गया और निर्मित काढ़ा का सेवन भी कराया गया तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी गई।
शिविर में शिविर प्रभारी डॉ.ए.ए.अंसारी,डॉ.ए.एन. ऊंजन,डॉ.बसंत कुमार सिंह फार्मासिस्ट एच. एन. साहू, मधुसूदन पाठक,मानिजर साय औषधालय सेवक श्रीमती अमल बाई पैकरा, श्रीमती मोती बाई ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में कुल 301 मरीजों की जांच कर चिकित्सा की गई।