बकरा बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, महंगे कारों में करते थे चोरी का काम, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी….

बकरा बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, महंगे कारों में करते थे चोरी का काम,
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले में लगातार हो रहे बकरी चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों के उपर सक्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव  के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) प्रशांत कतलम के निर्देशन में बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में बकरी – बकरा चोरी के दर्ज कुल 07 प्रकरणों में फरार चोर गिरोह की पता साजी हेतु जिले में 03 टीमें गठित कर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामाकांत साहू एवं सायबर टीम के साथ आरोपियों की पता तलाश हेतु दीगर जिला सरगुजा, जशपुर, कोरिया रवाना किया गया। टीमें रवाना होकर आरोपियों का पता तलाश कर फरार आरोपियों में 01. रामप्रसाद सिदार पिता चमरू राम, जाति बादी, उम्र 35 वर्ष, निवासी नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुंजा 02. नान्हू सिंह पिता बुधन सिंह, जाति बादी, उम्र 25 वर्ष, निवासी नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा 03. वाजिद खान पिता जब्बीर खान, उम्र 24 वर्ष, जाति मुसलमान, साकिन रायकेरा, टोकोपारा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा 04. हुस्नैन खान पिता स्व. उसमान खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी बिशुनपुर, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा को सीतापुर, बैकुंटपुर से गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त वाहन आर्टिका कमांक CG04KT 6666 तथा हुंडई कार औरा कमांक CG 13 AN 1131 एवं घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले सेलोटेप, कटर तथा चोरी गये 05 नग बकरा को बरामद किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण तीन 3 फरार आरोपियों चाँद मोहम्मद, गोल्डेन उर्फ अनीस खान एवं निक्कू उर्फ आसिफ का पता तलाश किया जा रहा है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर