सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में मनाया गया केक व कैंडल जलाकर गया डॉक्टर्स डे, हुआ विभिन्न कार्यक्रम आयोजन…..

 

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर प्रेमनगर:-जिला मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के निर्देशन व खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में डॉक्टर्स डे 2022 बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया,जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारद कुमार गुप्ता, डॉ. स्वेतांक, डॉ. सोवी.डॉ. कुलदीप द्विवेदी,डॉ. राकेश साहू,डॉ. रितु सिंह,डॉ. मनीष सिंह एवँ बीपीएम सखन आयाम के द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल जलाकर केक काटकर डॉक्टर डे उत्सव मनाया गया, इस अवसर पर बीपीएम श्री सखन आयाम का भी जन्मदिन 1 जुलाई को मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में पदस्थ सभी अधिकारियो,कर्मचारियों एवँ स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजो की उपस्थिति में कैंडल जलाकर, केक काटकर जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर *खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारद कुमार गुप्ता ने बताया*- कि पहला डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था,24 घण्टे सातों दिन अपनी सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टर्स के सम्मान में इस दिवस को मनाया जाता है, कोरोना काल मे आपने देखा ही होगा,की किस तरह डॉक्टर ने भगवान का रूप बनकर लोगों का जान बचाई, सभी हैल्थ केयर स्टाफ या मेडिकल स्टाफ का योगदान इस दौरान अतुलनीय रहा,हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे यानी रास्ट्रीय चिकित्सक दिवस के तौर पर मनाया जाता है ,इस दिन सभी लोग जिनका जीवन किसी नकिसी डॉक्टर से जुड़ा हो,चिकित्सक को धन्यवाद करते हैं, एक शिशु के तौर पर उन्हें इस दुनिया मे लाने के लिये ओर उन्हें सेहतमंद रखने के लिये डॉक्टर के प्रयासों के लि उनका आभार जताया जाता है अतः इस दिन हम सबके लिये गौरव का दिन है।। *बीपीएम सखन आयाम ने बताया कि*- एक इंसान के जीवन की शुरुआत से लेजर उनकी सुरक्षा के लिये पड़ाव पर एक डॉक्टर उसके साथ होता है ,बच्चा जब जन्म लेता है तो डॉक्टर ही है जो माँ के गर्भ से शिशु को दुनिया मे लाते हैं उसके बाद शिशु को रोगों से बचाने और सेहतमंद रखने के लिए जरूरी सभी जानकारी और वैक्सिनेशन आदि भी डॉक्टर की जिम्मेदारी होती है ।जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसके शरीर से बदलाव शुरू होते हैं इन सब बदलावों,समाज व लाइफस्टाइल का असर इंसान के स्वास्थ्य पर पड़ता है एक डॉक्टर ही शारिरीक ,मानशिक तफलीक स्व ग्रसित इंसान के सभी दर्द और रोगों का निवारण करता है इसलिए भारत मे डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है ,डॉक्टरों के इसी सेवा भाव ,जीवन रक्षा के लिये किये जा रहे प्रयत्नों ओर उनके काम को सम्मान देने के लिये डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है, इस उपलक्ष्य पर अस्पताल के सभी भर्ती मरीजों को सल्वपाहार के रूप में फल -मिष्ठान वितरण किया गया,इस दौरान अस्पताल के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।