स्वर्गीय विनोद गर्ग की स्मृति में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आगाज, शिविर में चिकित्सकों का हुआ सम्मान….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. स्वर्गीय विनोद गर्ग  की स्मृति में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन का शुभारंभ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य में संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया की अध्यक्षता चरणसिंह अग्रवाल, सुभाष गोयल,सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने स्व.विनोद गर्ग के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, जिला साहू संघ के अध्यक्ष जोखन लाल साहू जैन समाज के श्रवण चौरड़िया सहित सभी चिकित्सक मंचासीन थे।

शिविर में चिकित्सकों का हुआ सम्मान

डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉ सतीश सूर्यवंशी डॉ प्रदीप चंद्राकर डॉ सुशील सचदेवा डॉ करन सर्राफ डॉ आर एस सिंह डॉ शशि तिर्की डॉ अजय मरकाम डॉ अजय साहू डॉ प्रियंक पटेल डॉ पुष्पा सिंह डॉ महामाया प्रताप सिंह डॉ प्रदीप देवांगन डॉक्टर अंजली कुमारी का गर्ग परिवार के द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े हुए इस इलाके में रायपुर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की सेवा सूरजपुर में मिलना इस शिविर के माध्यम से ही संभव हुआ उन्होंने शिविर के आयोजन करता गलत परिवार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सदैव से सेवा के कार्य करता आया है धर्मशाला मंदिर चिकित्सालय सहित अन्य समाज सेवा का कार्य बढ़-चढ़कर करने वाला अग्रवाल समाज की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने चिकित्सकों से आग्रह किया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो ताकि क्षेत्र के लोग भी चिकित्सा का लाभ अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकें।शिविर को सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने कहा उन्होंने समय-समय पर एक उम्र की सीमा के ऊपर स्वास्थ्य जांच कराने की भी सलाह देते हुए संयमित जीवन जीने कहा।कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चंद्राकर ने लोगों को कैंसर के बीमारियों के संबंध में बताया कैंसर के बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों को बताते हुए नशे की लत से छुटकारा पाने की सलाह दी। कैंसर की बीमारी अगर प्रथम स्टेज में पता चल जाए तो अब नई तकनीकों से इसका इलाज भी संभव होना बतायानेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील सचदेव ने आंखों के प्रति लोगों को कैसे जागरूक रहना है उसके बारे में बहुत विस्तार से बताया।शिविर को सरगुजा संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल सुभाष गोयल महासचिव विकास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए इस तरह के शिविर के आयोजन किए जाने से बहुत से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लाभ मिलता है अन्य लोगों से भी अपेक्षा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर कराते रहना चाहिए।इस शिविर की परिकल्पना करने वाले स्व. विनोद गर्ग के सुपुत्र मुकेश गर्ग ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि 1 वर्ष पूर्व ह्रदय रोग हृदयाघात से उनके पिताजी का निधन हुआ था जिसके बाद से उन्होंने इस तरह के स्वास्थ्य शिविर करने की योजना बना ली थी।अन्य लोग इस बीमारी से सतर्क हो जाएं और उनका समय पर इलाज हो सके।
शिविर शिविर में आए सभी लोगों का शुगर बीपी , ईसीजी इको सहित कई अन्य जांच भी निशुल्क की गई।
मंच का संचालन शैलेश गोयल वह आभार प्रदर्शन सतीश गर्ग ने किया।शिविर को सफल बनाने में अग्रवाल सभा अग्रवाल महिला मंडल मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा वरिष्ठ नागरिक संघ सहित नगर के कई सेवाभावी संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय थे।