बड़े धूमधाम से जगन्नाथ मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा इसके साथ ही रथयात्रा की हुई शुरुआत…….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

बड़े ही धूमधाम से जगन्नाथ मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

पत्थलगांव में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आगाज जगन्नाथ मंदिर से किया गया जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ भगवान की पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदेव और को रथ में आरूढ किया गया जिसके बाद पत्थलगांव के विधायक राम पुकार सिंह रथ यात्रा के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए आगे बढ़ाया भगवान जगन्नाथ के जयकारों से रथ यात्रा का शुभारंभ की गई रथ यात्रा जशपुर रोड से होते हुए अंबिकापुर रोड, रायगढ़ रोड की ओर प्रस्थान की गई रथयात्रा के आगे आगे बाजे गाजे एवं भजन गाते नर्तक दल बढ़ते रहें नागरिकों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके बड़े भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा विराजमान रहते है।

इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारिका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी। तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ण करने के लिए उन्हें रथ में बैठकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था। जिसके बाद से रथयात्रा का पावन पर्व मनाया जाता है। इस रथ यात्रा को देखते हुए  जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। और रथ यात्रा के साथ साथ चलते रहे।