किलकिला के किलकिलेश्वर धाम में सात इकाई के रौनियार समाज एक साथ मिलकर धूमधाम से 5, अप्रेल को मनाएगा महर्षी कश्यप जयंती….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

किलकिला के किलकिलेश्वर धाम में रौनियार समाज एक साथ मिलकर 5 अप्रेल को मनाएगा महर्षी कश्यप जयंती

पत्थलगांव, सरई पारा, सीतापुर, कापू, नवापारा, राजापुर, पतरा पारा के रौनियार समाज के स्वजाति बन्धु मिल कर मनाएंगे महर्षि कश्यप जयंती रविवार दोपहर को सातो इकाई के पदाधिकारि एवं सदस्य हिरवापारा में आपस मे बैठ कर 5 अप्रेल को किलकिला के पावन धाम में मिलकर धूमधाम से महर्षि कश्यप जयंती मनाने के लिए बैठक किये जहां एक साथ मिलकर 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती महोत्सव मनाने में सहमति बनी

जहाँ छोटे बच्चो से लेकर युवा वर्ग एवं महिलाओं के लिए अनेक तरह के खेलकूद प्रतियोगिता,एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके माध्यम से 5 अक्टूबर के दिन को विशेष औऱ रोचक बनाया जाएगा प्रतियोगिता में जितने वालो का सम्मान किया जाएगा ये पहली बार होगा कि एक साथ सात इकाई के रौनियार परिवार के लोग आपस मे मिल कर महर्षि कश्यप जयंती मनाएंगे जिससे एक दूसरे से मिलना जुलना हो सकेगा एक दूसरे को समझने में आसानी होगी और आपस मे भाई चारा बढ़ेगा एक दूसरे के साथ मिल जुल सकेंगे इसकी तैयारियां और कार्यक्रम के लिए अलग से टीम बना दी गई है। जिसमें सभी इकाई से 3 से चार लोगों का एक ग्रुप बनाया जाएगा जो आपस मे वार्तालाप कर 5 अप्रैल के दिन के  कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा बनाएंगे।