शासकीय कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिले सहित वाड्रफनगर में भी काम बंद कलम बंद रखा….

शासकीय कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिले सहित वाड्रफनगर में भी काम बंद कलम बंद रखा….
वाड्रफनगर – अब्दुल रशीद
प्रदेश सहित बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भी शासकीय कर्मचारी 1 दिन के अवकाश के साथ अपनी मांगों को लेकर कलम बंद रखे जिससे दूरदराज से आए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की तरह 12% महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर एक दिवसीय अवकाश ले कलम बंद कर लिए जिसके कारण दूरदराज से आए ग्रामीण काफी परेशान हुए वही कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय कलम बंद कर के विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार की तरह महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता इन 2 सूत्री मांग को लेकर डटे रहे। वही कर्मचारियों ने कहा कि अन्य पड़ोसी राज्य महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान दे रही है वही बीते दिनों राज्य सरकार का विरोध करने पर केवल 5% ही महंगाई भत्ता बढ़ाई गई।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर