सरपंच एवं पंच पद हेतु शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 को….

सरपंच एवं पंच पद हेतु शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न,
सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 को….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत 02 सरपंच एवं 01 पंच पद के उप निर्वाचन हेतु आज प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया गया।
विकासखण्ड वाड्रफनगर में 01 सरपंच पद(जनकपुर) हेतु 4 उम्मीदवार तथा 01 पंच पद(कोटराही) हेतु 02 उम्मीदवार, विकासखण्ड कुसमी के 01 सरपंच पद(नवाडीहकला) हेतु 05 उम्मीदवार थे। आज हुए मतदान के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर में पंच हेतु कुल 90 मतदाता एवं सरपंच हेतु कुल 876 मतदाता थे, जिसमें से पंच पद हेतु कुल 84 मतदाताओं एवं सरपंच के पद हेतु कुल 722 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। पंच पद के निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत् 83.33 एवं सरपंच पद के निर्वाचन में 82.42 प्रतिशत् रहा। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत नवाडीहकला में सरपंच पद के चुनाव हेतु कुल 1892 मतदाताओं में से 1376 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका मतदान प्रतिशत् 72.70 रहा।
दोनों ही विकासखण्डों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान केन्द्र में हुए मतदान की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात् तत्काल प्रारंभ कर दी गई, जिसका सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा निर्धारित तिथि 30 जून 2022 को प्रातः 09.00 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में की जावेगी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर