ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्य एवं आम आदमी यूथ विंग के उपाध्यक्ष ऋतिक गर्ग मिले शिवेंद्र नाथ से….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्य एवं आम आदमी यूथ विंग के उपाध्यक्ष ऋतिक गर्ग मिले शिवेंद्र नाथ से
आज़ादी का उगता सूरज देखने वाले विद्यालय के नाम से मशहूर राजकुमार कॉलेज जो छतीसगढ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित है। जो छतीसगढ़ का सबसे पुराना विद्यालय भी है। जिसकी निव 1882, में अंग्रेज गवर्नर सर ऐंड्रू फ़्रेज़र के द्वारा रखा गयी था वही सोमवार को उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र नाथ देव से मिलने का सोभाग्या प्राप्त हुवा ऋतिक गर्ग को मिल कर उन्होंने कहा कि मैं खुसनसीब हु की की मैंने भी इसी विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है। और आज आचार्य से मिलकर बड़ा अच्छा लगा।

ऋतिक गर्ग आम आदमी पार्टी यूथ विंग के उपाध्यक्ष भी है। साथ ही ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्य भी जिस पर शिवेन्द्र नाथ ने कहा कहा की आप जैसे युवा समाजिक बदलाव लाने आगे आ रहे है। तो बहुत अच्छी बात है। पढ़ कर राजनीति में आकर बदलाव लाना चाहते है। तो राजनीति के लिए भी अच्छी बात है।