कोटेया में एसएमसी व पालकों के आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मना प्रवेशोत्सव……

 

 

*

प्रेमनगर/सूरजपुर

सूरजपुर जिला के दूरस्थ क्षेत्र विकास खंड प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालकों की उपस्थिति में शैक्षिक सत्र 2022-23 का कक्षा छठवीं एवं नवमीं के छात्र-छात्राओं का चंदन तिलक व मुंह मिठाकर सम्मान के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।
आपको बता दें कि शासन की मंशा अनुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक सत्र 2022- 23 को 16 जून से 15 जुलाई तक मनाना है। इसी तारतम्य में सर्वप्रथम रूप चंद्र सिरदार एवं सभी छात्राओं के द्वारा राज्यगीत अरपा पैरी के धार से प्रारम्भ की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कर शैक्षणिक सत्र के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन के साथ मुंह मीठाकर पुस्तक वितरण किया गया।

*शिक्षक और पालकों के समन्वय से बेहतर परिणाम मिलेंगे.

प्रवेशोसत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रसाद सिरदार शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष के द्वारा छात्रों को प्रवेश उत्सव, गुणवत्ता एवं शालेय गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही साथ ही साथ छात्रों को नियमित विद्यालय आने कहा। अंत में कहा कि हम शिक्षक व पालक मिलकर साथ समन्वय के साथ कार्य करेंगे जिससे हम छात्रों की शिक्षा के लिए योजना बनाकर कार्य करेंगे जिससे छात्रों को बेहतर परिणाम मिल सके।


*आज के बच्चे कल का भविष्य.

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल फुलेश्वर सिरदार ने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य है। इन बच्चे से बेहतर परिणाम की अपेक्षा है। विद्यालय खुल गया हैं आप सभी लगातार विद्यालय आकर अध्यापन कार्य करें। साथ ही छात्रों से कहा कि अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखें ताकि आने वाले समय की कठिनाइयों का सामना कर सको।

*शिक्षा को खरीद नहीं सकते न ही इसका कभी बंटवारा हो सकता है.

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित महोदर सिरदार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा अमूल्य धन है कि इसको न कभी खरीद सकते हैं न इसका कभी बाँटवारा हो सकता है। इसीलिए आप सभी ईमानदारी के साथ अध्ययन करें और समय के साथ प्रदत्त गृहकार्य को पूर्ण करें।

*नियमित कक्षाएं लग रही आप सभी कक्षा में शामिल होने स्कूल आएं.

इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य लिनु मिंज ने कहा कि शासन की मंशानुरूप विद्यालय खुल गए हैं आप सभी लगातार विद्यालय आएं। प्रवेश तो होते रहेगा आप बिना प्रवेश लिए भी अपने कक्षा में आकर पढ़ाई में शामिल होवें। हमारे सभी शिक्षक नियमित विद्यालय आ रहे हैं। आगे कहा कोरोना के समय से लगातार पढ़ाई बाधित रहा जिसके कारण सिलेबस में कटौती भी की गई लेकिन इस वर्ष 100 प्रतिशत की पढ़ाई होगी जिसके लिए आप सभी को अभी से तैयारी करनी होगी।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित कृष्ण कुमार ध्रुव व्याख्याता व स्काउट रोवर लीडर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का गुलाल से चंदन टिका कर व उनका मुंह मीठा कर नियमित विद्यालय आने व कक्षागत कार्यों को नियमित करने कहा गया। जिससे विषय अध्ययन कार्य करने में कठिनाई न हो। इस कार्यक्रम के दौरान एसएमसी अध्यक्ष रामप्रसाद सिरदार, महोदर सिरदार, फुलेश सिरदार, बिशेसर सिरदार वरिष्ठ नागरिक, शा. उ. मा. विद्यालय प्राचार्य लिनु मिंज, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, तुल सिंह कंवर, अमरजीत सोलंकी, बंशीलाल बिंझवार, कुंती सिंह, रूप चंद्र सिरदार, कपिल राम राजवाड़े, आशिषि जैस लकड़ा, पूर्व मा. प्रधान पाठक मसत राम सिंह, प्रा. शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, दिनेश कुमार अर्गल, संकुल से रविन्द्र गुप्ता, अनार सिंह, फेंकू राम व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।