अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोयन, संसदीय सचिव चिन्तामणी की मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास….

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोयन,
संसदीय सचिव चिन्तामणी की मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज थे। विदित हो कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “मानवता के लिए योग” पर केन्द्रित किया गया है। योगाभ्यास कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग शामिल हुए।
इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योग करने से शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है तथा हमें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। आधुनिक जीवनशैली में योग का विशेष महत्व है। स्वस्थ, तनावमुक्त एवं अनुशासित जीवन के लिए नियमित रूप से योग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कतलम, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आमजनों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर