चाइल्ड लाइन की टीम अचानक निकली फील्ड मे लोगों को दी समझाइश कहा बच्चे हैं देश का भविष्य उन्हें शिक्षा से जोड़ना हम सभी का है दायित्व….

 

 

* बाल श्रम निषेध सप्ताह में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्राहकों के लिए चलाया जा रहा अभियान.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने बाल श्रम निषेध सप्ताह हेतु दल का गठन किया है। आदेशानुसार दल में विधिक सेवा प्राधिकरण, अनुविभागीय अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रम निरीक्षक विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन सूरजपुर, ओड़गी, टास्क फोर्स अधिकारी स्वयं सेवक एनएसएस, एनसीसी स्वयं सेवी संगठनों शामिल है।

महिला बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं चाईल्ड लाईन द्वारा दिनांक 12 जून से अनवरत बाल श्रम हेतु सूरजपुर, रामानुजनगर, चैनपुर, विश्रामपुर में होटलों, ढाबो, कारखानों, ईट-भट्टो, गैरेजों एवं अन्य दूकानों में जांच की गई और संचालकों को बाल श्रम संबंधित सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक होटल में दो बालश्रमिक काम करते मिले जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्रम विभाग द्वारा होटल मालिक पर सुसंगत कार्यवाही की जा रही है। बच्चों को उनके घरों में पुनर्वासित किया जा रहा है। सभी को यह समझाया जा रहा है कि बच्चें देश के भविष्य है। उन्हें शिक्षा से जोड़े ना की श्रम से यदि कोई क्षति आवश्यकता है तो उसे योजनाओं का लाभ दिलायें। साथ ही कोई भी बच्चा भीख मांगते ना मिले यदि कोई इस प्रकार से सामान उठाते या भीख मांगते या बालश्रम करते मिले तो उसकी सूचना 1098 टोल फ्री नं. या देें और जिले में स्थित कार्यालय में भी सूचना दे सकते हैं। शासन के द्वारा ऐसे गरीब बच्चें ग्रामीण क्षेत्र में जिले के परिवार की वार्षिक आय 24 हजार से कम है और शहरी क्षेत्र में 33 हजार से कम है ऐसे परिवार के बच्चों को शासन की ओर से स्पान्शरशिप योजना के अन्तर्गत पढ़ने हेतु आर्थिक सहायता दी जायेगी। ऐसे बच्चों की सूचना भी टोल फ्री नं. 1098 में दिया जा सकता है।

उपरोक्त कार्यक्रम मेें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, लेखापाल वरुण सैंदांणे, सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू, परामर्शदाता जैनेन्द्र दुबे, आउटरिच वर्कर हर गोविन्द चक्रधारी, चाईल्ड लाईन से कार्तिक मजूमदार, शीतल सिंह, रमेश साहू, श्रम विभाग से रमेश साहू, डीलेन्द्र चौधरी, डोलामणी मांझी, पुलिस विभाग से शामिल थे। जिले में अभी कार्यक्रम जारी रहेगा।