शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों का चार दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का करें विकास: कलेक्टर

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों का चार दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित,
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का करें विकास: कलेक्टर

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के सभी शिक्षकों के चार दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर के ऑडिटोरियम में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव द्वारा किया गया।
विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में एवं कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में 11 से 14 जून 2022 तक चार दिवसीय शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में सैनिक स्कूल अंबिकापुर, केन्द्रीय विद्यालय अंबिकापुर, बीटीआई अंबिकापुर तथा रायपुर एवं रायगढ़ से मास्टर ट्रेनरों को बुलाया गया है। कार्यशाला के प्रथम दिवस केन्द्रीय विद्यालय एवं सैनिक विद्यालय अंबिकापुर के मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कलेक्टर कुुंदन कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो यहां सीखा, वह सभी अपने अपने विद्यालयों में अच्छे से क्रियान्वयन करने को कहा। साथ ही बच्चों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी जोर देने को कहा। उन्होंने सभी शिक्षकों को अच्छे से अध्यापन कार्य करने एवं अपने संस्था तथा जिले का नाम रौशन करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि आप सभी नये युवा हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने का सुनहरा मौका मिला है, आप बच्चों को बेहतर शिक्षा दें।
ज्ञातव्य है कि चार दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में आये महिला शिक्षिकाओं हेतु प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास बलरामपुर और पुरूष शिक्षकों हेतु बालक छात्रावास बलरामपुर में ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, जिला मिशन समन्वयक रामप्रकाश जायसवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर