मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटईकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण….

जशपुर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

मैं तोर बर फल लाय हंव, मुख्यमंत्री ने जब भर्ती महिला से कहा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटईकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिये निर्देश

बटाईकेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट मुलाकात अभियान के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरीजों से भी मिले। इस दौरान एक महिला बीबी बाई से उन्होंने हालचाल पूछा तथा कहा कि मैं तोर बर फल लेकर आय हंव। शारीरिक कमजोरी के कारण से वार्ड में भर्ती बीबी बाई मुख्यमंत्री की स्नेह भरी बातचीत से बहुत खुश हुई और उनकी आंखों में चमक आ गई। मुख्यमंत्री जब भेंट मुलाकात के दौरान लोगों से मिलते हैं तो केवल यह जानने नहीं पहुंचते कि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है। वह अपने परिवार के सदस्यों की तरह लोगों से मिलते हैं। आज अस्पताल पहुंचे तो उनके हाथों में मरीजों के लिए फल थे उसी तरह जिस तरह परिजन अपने भर्ती मरीज के लिए फल लेकर जाते हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों से बीबी बाई ,श्रीमती ललिता बाई एवं अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यहां दवाइयों के स्टॉक, लैब में होने वाले विभिन्न जांच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन अधोसंरचना उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में कार्य करें मरीजों के स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग करें। इससे उनका आत्मविश्वास मजबूत होता है और जल्दी रिकवरी होती है।