संसदीय सचिव राजवाड़े ने जन चैपाल आयोजित कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, किया समस्याओं का निराकरण…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

 

सूरजपुर . भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर (ल) के आश्रित ग्राम रजनी में जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा पेयजल, चबूतरा शेड, राशन वितरण, सड़क संबंधी समस्या से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हैंडपंप चबूतरा निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया।

इसी तारतम्य में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम रजनी में 50 परिवार निवासरत है जिन्हें राशन प्राप्त करने के लिए 9 किलोमीटर दूर बैजनाथपुर (ल) जाना पड़ता है तथा रामचरण आ. लेधु जाति पंडो निवासी रजनी जो 80 प्रतिशत विकलांग हैं को राशन लेने हेतु 9 किलोमीटर जाना पड़ता है जिस कारण उसे राशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए संसदीय सचिव द्वारा सीईओ भैयाथान विनय गुप्ता को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर ग्राम रजनी में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाए तथा विकलांग व्यक्ति रामचरण पांडे को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए जिस पर सीईओ भैयाथान द्वारा तत्काल अमल करते हुए रामचरण पण्डो को राशन उपलब्ध कराया गया तथा आश्वस्त किया गया कि आगामी माह से ग्राम रजनी के राशन कार्ड धारियों को ग्राम रजनी में ही राशन वितरण किया जाएगा। इस पुनीत कार्य हेतु ग्रामीणो द्वारा संसदीय सचिव राजवाड़े का आभार व्यक्त कर इस त्वरित कार्य की सराहना भी की गई। जन चैपाल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष सारथी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैयाथान राजेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ भैयाथान विनय गुप्ता, रजमोहन राजवाड़े एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे हैं।