बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 90 हजार का ब्राउन शुगर एवं नगदी रकम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 90 हजार का ब्राउन शुगर एवं नगदी रकम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली पदार्थ की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने हेतु तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में चौकी वाड्रफनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15  2183 से ग्राम परसडीहा जमई निवासी रामलल्ला दुबे अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने कब्जे में रखकर मोरन चौक के पास बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में घुम रहा था। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा सुशील नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन व अनिल विश्वकर्मा एसडीओपी वाड्रफनगर तथा कृष्णा पाटले थाना प्रभारी बसंतपुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान व स्टाफ के द्वारा ग्राम ग्राम परसडीहा मोरन चौक में घेराबंदी कर आरोपी राम लल्ला दुबे पिता स्व. अर्जुन दुबे उम्र 57 वर्ष निवासी परसडीहा के कब्जे से 9 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती 90 हजार रूपये, नगदी रकम 50 हजार रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 30 हजार रूपये कुल कीमती 1 लाख 70 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, सहायक उप निरीक्षक जलबुन कुजुर, प्रधान आरक्षक मुकेश मिंज, आरक्षक शिव पटेल, संजय जायसवाल, जुगेश जायसवाल शामिल रहे ।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर