ग्राम रजपुरी कला में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को कानून के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी…..

 

 

लखनपुर, अमित बारी

सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा ग्राम रजपुरी कला में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 जून दिन सोमवार को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला के पंचायत भवन परिसर में लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया पुलिस टीम के साथ पहुंचकर चलित थाना लगाया गया जहां ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंचगण सहित गांव के महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे। लखनपुर थाना प्रभारी रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा कानून संबंधित यातायात संबंधित एवं वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी साइबर अपराधियों से बचने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एवं बाल विवाह करना कानूनी अपराध है।

बाल विवाह ना करने की सलाह ग्रामीणों को दी गई। वही जमीन संबंधित प्रकरण में आवेदक को धारा 155 ज फौ के तहत फ़ैना क्यों दिया जाता है इस संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि जमीन संबंधित मामला राजस्व प्रकरण होने एवं पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध होने से 155 का फैना काटकर न्यायालय जाने की सलाह आवेदक दी जाती है। चलित थाना में ग्राम रजपुरीकला सरपंच विनोद कुमार पैकरा, सचिव राजेश प्रजापति, पंच श्रीमती नान कुँवर सहित महिला पुरुष ग्रामीण कथा प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, शिव शंकर सिंह आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञानचंद तिग्गा, जानकी प्रसाद राजवाड़े राजेश किंडो उपस्थित रहे।