पीडीएस दुकानों में मिलने वाला फोर्टिफाइड चावल है पोषण से भरपूर, किसी के बहकावे में ना आए करें विश्वास……

 

* फोर्टिफाइड चावल के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पीडीएस दुकानों में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड चावल पोषण से भरपूर होता है। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिले के पीडीएस दुकानों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण मध्यान्ह भोजन योजना एवं पूरक पोषण योजना अंतर्गत किया जा रहा है। इस चावल में आम चावल की तुलना में अधिक आयरन, विटामिन बी-12, फोलिक एसिड होता है। इस चावल को विशेष तौर पर तैयार किया जाता है। संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति द्वारा फोर्टिफाइड चावल वितरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। फोर्टिफाईड चावल कुछ राशन कार्ड धारियों को प्रथम दृष्ट्या प्लास्टिक चावल के समान प्रतीत होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके कारण राशन कार्ड धारियों के मध्य भ्रम की स्थिति निर्मित हो सकती है। अतएव हितग्राहियों के मध्य फोर्टिफाईड चावल के उपभोग से होने वाले लाभ के संबंध में प्रचार-प्रसार की करने की आवश्यकता है। निर्देश में कहा गया है कि भ्रांतियों से बचने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत फोर्टिफाईड चावल के वितरण के प्रचार-प्रसार के पॉम्पलेट, बैनर ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भवनों जैसे ग्राम पंचायत भवन, शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय विद्यालय भवनों पर प्रदर्शित कराकर हितग्राहियों के मध्य प्रचार-प्रसार किया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, पंचायत सचिवों एवं शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से फोर्टिफाईड चावल के फायदों के संबंध में राशनकार्डधारियों, ग्रामीणों एवं छात्रों को अवगत कराया जाये एवं संचार के विभिन्न माध्यमों से भी जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जाये। सभी विकासखण्ड मुख्यालय में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर उन्हें फोर्टिफाइड चावल के संबंध में जानकारी प्रदान की जाये। ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर फोर्टिफाइड चावल के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए उसके लाभों के संबंध में अवगत कराने निर्देशित किया गया है।